नाराज होकर घर से निकली 17 साल की किशोरी: बर्तन साफ करने को लेकर मां से हो गई थी कहासुनी; तलाशा, लेकिन नहीं मिली, पुलिस थाने पहुंचे पिता
बर्तन साफ करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद मां से नाराज हुई 17 साल की बेटी घर से निकल गई। पिता व परिजन ने काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली। पिता ने सावर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
पिता ने दी रिपोर्ट में बताया कि 9 अप्रैल की शाम छह बजे करीब मां-बेटी में बर्तन साफ करने को लेकर कहासुनी हो गई। जिस बात को लेकर वह घर से बिना बताए निकल गई। जिसकी रात से लेकर सुबह तक काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। उसकी उम्र 17 साल है। अत: तलाश की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रसाद लेने गई 13 साल की बेटी लापता
अजमेर के रामगंज थाने में पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी तेरह साल की बेटी भैरु जी मंदिर में प्रसाद लेने के लिए गई, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। काफी तलाश किया लेकिन नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कॉन्स्टेबल सुनिल कुमार को सौंपी है।
टैक्सी स्टेंड से लापता हुई बेटी, नहीं पहुंची घर
पिता ने ब्यावर सिटी थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बेटी अपनी बड़ी बहन से मिलने गई और जवाई ने चांगगेट टेक्सी स्टेंड पर छोड़ा और वह काम पर चला गया। उसके बाद बेटी का कहीं पता नहीं चला। पिता ने एक युवक पर शक जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैडकॉन्स्टेबल महेन्द्र कुमार को सौंपी है।