TPADL टीम संवाद ने श्रीलंका के कोलंबो में लहराया भारत का तिरंगा झंडा*

आज की ये खबर न केवल टाटा पावर अजमेर के लिए बल्कि हर उस आम भारतीय नागरिक के लिए गर्व की अनुभूति करवाने वाली है जो अपने देश से प्रेम करते हैं, आज टाटा पावर अजमेर की 'टीम संवाद' ने श्रीलंका के कोलंबो शहर में आयोजित "इंटरनेशनल क्वॉलिटी सर्किल फोरम" में गोल्ड अवार्ड्स जीतकर टाटा पावर अजमेर और भारत देश का नाम रोशन किया है साथ ही ये प्रमाण प्रस्तुत किया है कि हमारे देश की नामी कंपनी टाटा पावर के इंजीनियर किसी भी प्रकार के नवाचारों, तकनीकी कौशल, प्रशिक्षण और व्यावसायिक प्रकिया के पालन करने में किसी से कम नहीं है और आज इस बात को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर साबित किया है टाटा पावर अजमेर की टीम संवाद ने I
इस बेहद गौरवान्वित और सम्मान प्रदान करने वाले क्षण पर टीपीएडीएल के सीईओ श्री सुनील कुमार शर्मा ने अपनी खुशी वयक्त करते हुए कहा की आज टाटा पावर अजमेर की व्हाट्सएप सेवा प्रोजेक्ट की टीम संवाद ने श्रीलंका के कोलंबो शहर में गोल्ड अवार्ड्स जीतकर TPADL अजमेर और भारत देश दोनों का नाम रोशन किया है इस अवसर पर टीपीएडीएल अजमेर की टीम संवाद के सदस्यों श्री विशाल पांचाल (team leader), श्री आदित्य कौशिक और श्री गगन ठक्कर को इस बड़ी कामयाबी हेतु खूब शाबाशी दी साथ ही इस प्रॉजेक्ट के मुख्य मार्गदर्शक टीपीएडीएल अजमेर के पूर्व चीफ़ कमर्शियल रितेश निरंजन और वर्तमान चीफ कमर्शियल श्री भूपेंद्र शर्मा को इस उपलब्धि के लिए बहुत शुभकामनाएं एवम बधाई प्रेषित की I
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की जीत की यात्रा गत वर्ष 2023 में क्वॉलिटी सर्किल दिल्ली सब चैप्टर जयपुर से प्रारम्भ होकर, क्वॉलिटी सर्किल के राष्ट्रीय फ़ोरम पर 'पार एक्सीलेंस अवार्ड' जीत से आज श्रीलंका के कोलंबो शहर में आयोजित हुई इंटरनेशनल क्वॉलिटी सर्किल फोरम में गोल्ड अवार्ड्स जीतकर पूरी हुई है, ये न केवल टाटा पावर अजमेर के लिए बल्कि हम अजमेर और सभी भारतीय वासियों के लिए विशेष गर्व का क्षण है I
टाटा पावर अजमेर के जन सम्पर्क अधिकारी लक्ष्मी कांत शर्मा ने बताया कि TPADL व्हाट्सएप सेवा प्रॉजेक्ट की तकनीकी कौशल के माध्यम से टीपीएडीएल अजमेर ने अपने 1 लाख 66 हजार उपभोक्ताओ के लिए हासलफ्री तरीके से बिना एक कॉल किए और कॉल की प्रतिक्षा कतार में बिना इंतज़ार किए बस TPADL व्हाट्सएप सेवा नंबर 741201222 पर एक 'hi करके बिजली आपूर्ति व्यवस्था संबंधित किसी भी प्रकार की सेवा और शिकायत दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराई है I इस बार गर्मी के मौसम में अजमेर के आम उपभोक्ताओ द्वारा विद्युतीय सेवाओं हेतु TPADL की इस यूजर फ्रेंडली व्हाट्सएप सेवा का भरपूर उपयोग किया एवं इस सुविधा की सुलभता और सरलता की प्रशंसा का फीडबैक प्रदान कर इस सेवा की सराहना की है I
गौरतलब हैं कि टीपीएडीएल अजमेर निरन्तर अजमेर शहर वासियों के लिए सतत और निर्बाद रूप से बिजली की आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अपने इंजीनियर्स को नई - नई तकनीकी कौशल शिविरों और प्रशिक्षण कार्यक्रमो में भाग लेने हेतु भेजते हैं, ताकि उनके द्वारा अर्जित तकनीकी कौशल और अनुभव का उपयोग टीपीएडीएल अजमेर के उपभोक्ताओ को 24X7 सभी प्रकार की विद्युतीय सेवाएं पूरी प्राथमिकता से प्रदान की जाती रहे ओर वहीं हमारा ध्येय है 'जगमग रहे अजमेर हमारा' I