जेएलएन अस्पताल के सात चिकित्सकों सहित 16 स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान
जेएलएन अस्पताल के सात चिकित्सकों सहित 16 स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान
कोरोना योद्धा सम्मान : जेएलएन अस्पताल के सात चिकित्सकों सहित 16 स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान
अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से कोरोना काल में बेहतर चिकित्सा सेवा देने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान में शुक्रवार को वैशाली नगर स्थित अरबनहाट फूडकोर्ट में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के सात चिकित्सकों सहित 16 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक एवं पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हमें सर्तक रहना होगा। कोरोना गाइड लाइन की पालना करनी होगी। कोरोना काल के दौरान अधिकारियों एवं डॉक्टर्स ने लगातार काम किया। कोरोना काल के दौरान मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री की टीम पूरी तरह से मुस्तैद रही। मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित होने बाद भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्मय से जानकारी जुटाते हुए कोरोना नियंत्रण के लिए प्रभावी कमद उठाये। नगर निगम की महापौर श्रीमती ब्रजलता हाडा ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल में डॉक्टर्स ने सराहनीय कार्य किए। पुलिस प्रशासन ने भी रात-दिन अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर अरबनहाट फूडकोर्ट में आयोजित समारोह में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की उप अधीक्षक डॉ. शालिनी मीना, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. मयंक श्रीवास्तव, डॉ. प्रदीप, डॉ. आकाश जैन, डॉ. रोहिताश, और डॉ. आकाश गर्ग, नर्स ग्रेड प्रथम नरेश शर्मा, घनश्याम जोशी, नर्स ग्रेड द्वितीय गंगाशरण जाटव, तकनीशियन ओमप्रकाश सोनी, मुकेश पूनिया, गोरधनलाल जांगिड़, फार्मासस्ट महावीर कुलदीप, हाउस कीपिंग हरीप्रसाद और सहायक कर्मचारी रमेश को कोरोना काल में अहम योगदान दिए जाने पर सम्मानित किया गया। नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ खुशाल यादव ने कोरोना काल के दौरान कोविड वॉरियर की वहज से हालात सामान्य हुए। जयपुर के मसाला चौक की तर्ज पर अजमेर में भी फूडकोर्ट बनाया गया। जहां पर एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन उपलब्घ होंगे।
दुकानों का किया अवलोकन
नगर निगम की महापौर श्रीमती ब्रजलता हाडा, जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ खुशाल यादव, एडीए आयुक्त श्री अक्षय गोदारा ने दुकानों का अवलोकन किया। दुकानों पर मिलने वाले व्यंजनों की जानकारी ली। समारोह में अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक एवं पूर्ण विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, महापौर श्रीमती ब्रजलता हाड़ा,अजमेरडेयरी अध्यक्ष श्री रामचंद्र चौधरी, कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश चंद शर्मा, नगर निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव, एडीए आयुक्त श्री अक्षय गोदारा, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री कैलाश चन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
फूडकोर्ट एक नजर…..
अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अजमेर शहर में पहला फैमेली फूड डेस्टिनेशन सेंटर बनकर तैयार हो गया है। वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में 1.43 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है। आप अपने परिवार सहित एक ही स्थान पर 15 दुकानों पर विभिन्न प्रकार के शहर के प्रतिष्ठित खाद्य व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। फूडकोर्ट पर खान-पान के शौकीन लोगों को अब एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन खाने के लिए मिलेंगे। अरबन हाट के भीतर एवं बाहर चारों और हरियाली के बीच जिले के प्रसिद्ध व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। उल्लेखनीय है कि अरबन हाट में 15 दुकानों का निर्माण कर नियमानुसार इनका आवंटन कर दिया गया है।
एक साथ सौ लोगों के बैठने का इंतजाम
अरबन हाट में प्रवेश के आकर्षक द्वार बनाए गए हैं। अरबन हाट में आने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। यहां पर तीन आकर्षक टेक्साइल फैब्रिक की छतरियां लगाई गई हैं। एक छतरी के नीचे चारों और 20 लोग आसाानी से बैठ सकेंगे। एक साथ सौ लोग यहां पर अपने मन-पंसद व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। इसी प्रकार स्टील की बैंच भी लगाई गई हैं। इसी प्रकार साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। आस पास गंदगी नहीं होने से यहां पर तैयार होने वाले फास्ट फूड एवं अन्य स्वादिष्ट व्यंजन पूरी तरह से हाइजिनिक होंगे। शहरवासियों के साथ पर्यटकों भी एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार एवं अपनी पसंद के व्यंजन खाने के लिए मिलेंगे। इन दुकानों पर अलग-अलग जायकों की वैरायटीज उपलब्ध होंगी। अरबन हाट के बाहर अलग से पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। यहां पर आने वाले लोग आसानी से अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे।