अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में एन. पी. डी. डी... योजनान्तर्गत स्वचालित दुग्ध माप यंत्र (A.M.C.U) वितरित की गई

अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में एन. पी. डी. डी... योजनान्तर्गत स्वचालित दुग्ध माप यंत्र (A.M.C.U) वितरित की गई

अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में एन. पी. डी. डी... योजनान्तर्गत स्वचालित दुग्ध माप यंत्र (A.M.C.U) वितरित की गई

अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. अजमेर में एन.पी.डी.डी योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 मे Automatic Milk Collection Unit with Milk Analyzer दिये गये एवं सचिव एवं सहसचिव / हेल्पर को प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को भोजन, जलपान, प्रशिक्षण पाठ्य सामग्री व अन्य व्यय राशि की स्वीकृति भी इसी योजना के अन्तर्गत है। प्रशिक्षण मद में 375 रू. की राशि योजना में स्वीकृत है Automatic Milk Collection Unit with Milk Analyzer प्रति मशीन की राशि 148300/- रू. है जिसमें 60 प्रतिशत Grant भारत सरकार का अंशदान एवं 40 प्रतिशत राशि सम्बन्धित समितियों द्वारा वहन की जायेगी। कार्यक्रम के दौरान श्री रामचन्द्र चौधरी, अध्यक्ष, अजमेर डेयरी, श्री मदनलाल बागडी, प्रबन्ध संचालक, अजमेर डेयरी एवं श्री अशोक महला, श्री नेनूलाल साहू आदि उपस्थित रहे। इस दौरान निम्नानुसार समितियों के सचिव उपस्थित रहे :- रामनेर ढाणी, काला का निमेडा, रामपुरा, देरादू सरमालिया कालातालाब, किशनपुरा, रारी, माधोगढ, बेवन्जा, पीपलाज, देलवाडा, मोतीपुरा नारेली लामाना बनेडिया देवनगर (म.) मशीनिया, मेवदाकला, दौलतपुरा ।।1. सामला, मुण्डिया खेडा, सेदरिया, बलवन्ता रतनगढ, धोबीघाटा रूदलाई, लक्ष्मीपुरा पालाडी, गुवाडिया गोरधनपुरा, मोरमगरी, नाहरपुरा, भीमपुरा, नागली, रघुनाथपुरा माताजी का खेडा, सूरजपुरा ।। मरोगला बिलिया, सारणिया, भवानी खेडा, दौलतपुरा, बडला कालातालाब, पालडी पठानन, खालसा की ढाणी समितियों को मशीने वितरित की गई।