घर में लगाएं ये चमत्कारिक पौधा

बागवानी के शौकीन अनेक तरह के पेड़-पौधों से घर को सजाते हैं. पेड़ पौधे ना सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि ये घर के वातावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ कई तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में भी सहायक होते हैं.
आपने अक्सर लोगों के घर में मनी प्लांट लगा हुआ देखा होगा. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट में धन को आकर्षित करने की क्षमता होती है, परंतु मनी प्लांट के अलावा एक और ऐसा पौधा है, जो धन को आकर्षित कर आपको मालामाल बना सकता है. वह कौन सा पौधा है, आइए जानते हैं
प्रचलित पौराणिक कहानी के अनुसार, एक बार भगवान भोलेनाथ ने कुबेर देवता को जीत स्वरूप क्रासुला ओवाटा का पौधा दिया था. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कुबेर को धन का देवता माना जाता है. भगवान शिव ने जब उन्हें यह पौधा दिया तभी से इस पौधे का नाम कुबेर का पौधा पड़ गया.
कुबेर के पौधे के लाभ
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर में कुबेर का पौधा होता है, वहां फैली अनेक तरह की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. कुबेर के पौधे को हमेशा पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इससे भगवान शिव और कुबेर देवता प्रसन्न होते हैं और दोनों का आशीर्वाद उस घर में बना रहता है.
2. यदि आपके घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ गई है और आए दिन आपके घर में क्लेश बना रहता है, तनावपूर्ण माहौल रहता है तो इसके लिए आप अपने घर में कुबेर का पौधा लगाकर इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं. ये पौधा सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने की क्षमता रखता है.
3. यदि आपके घर में वास्तु दोष है और आप उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपने घर में कुबेर का पौधा लगाकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुबेर का पौधा घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इस पौधे में वास्तु दोष दूर करने की क्षमता भी पाई जाती है.
4. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपके व्यापार में नुकसान हो रहा है और आपको तरक्की नहीं मिल रही है तो आप घर में इस पौधे को लगाने से आपके व्यापार में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की हो सकती है.