अजमेर पहुंचे RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़: कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, बोले कोविड के कारण आरटीडीसी को हुआ नुकसान, भाजपा पर किया हमला

अजमेर पहुंचे RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़: कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, बोले कोविड के कारण आरटीडीसी को हुआ नुकसान, भाजपा पर किया हमला

राजस्थान पर्यटक विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर गुरुवार को अजमेर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत भी मौजूद रहे। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया।

अजमेर पहुंचे आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर ने आरटीडीसी खादिम होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत में कहा कि कोविड-19 महामारी व निजीकरण के चलते आरटीडीसी को काफी नुकसान हुआ है। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही आरटीडीसी को पुराना गौरव और वैभव प्राप्त हो इसे लेकर ठोस कदम उठा रही है। इसे लेकर सरकार ने 1 हजार करोड का बजट ऐलान किया है और उन घोषणाओं को कैसे धरातल पर लाया जाए इसे लेकर काम शुरू कर दिया है।

जल्द शुरू होगी पैलेस ऑन व्हील्स शाही ट्रेन

अजमेर में मीडिया से बातचीत में आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर ने कहा कि राजस्थान का गौरव कहीं जाने वाली पैलेस ऑन व्हील्स शाही ट्रेन अभी बंद पड़ी है। लेकिन इसे लेकर भारत सरकार के रेल मंत्री से मुलाकात की गई है, और उनसे इस ट्रेन को जल्द शुरू करने की मांग की है। जिससे कि इन रेलगाड़ियों को फिर से शुरू करने और पर्यटन को राजस्थान में बढ़ावा देने के साथ ही आरटीडीसी की होटलों में फिर से पुरानी रंगत लौटा आए इसे लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। राठौड़ ने कहा कि सितंबर तक पैलेस ऑन व्हील शाही ट्रेन चालू होगी। जिससे आरटीडीसी का वैभव वापस लौटेगा।

भारत सरकार भी करें ओल्ड पेंशन लागू

आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर में प्रेस वार्ता कर कहां की आरटीडीसी के कर्मचारियों को लंबे समय से सैलरी नहीं मिल रही थी, जो कि उन्हें 1 तारीख को देना शुरू हो गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारियों की नई पेंशन को बंद कर पुरानी पेंशन को लेकर बजट में घोषणा की और 1 अप्रैल से उसे लागू कर दिया गया। राठौड़ ने कहा कि भारत सरकार को भी भारत सरकार में आने वाले कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन लागू कर उन्हें राहत देनी चाहिए। इस दौरान राठौर ने भाजपा के नेताओं के साथ ही केंद्र सरकार पर जमकर हमला भी बोला और निजीकरण बेरोजगारी और महंगाई को लेकर जिम्मेदार बताया।

एक साथ मिलकर लड़ेंगे 2023 में चुनाव

आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर ने मीडिया के द्वारा पूछे गए कांग्रेस संगठन और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कहा कि लंबे समय से अजमेर में गुटबाजी सक्रिय रही है। जिसका खामियाजा भी कांग्रेस को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अजमेर में ही 8 मुख्यमंत्री घूम रहे हैं। ऐसे में ना तो कांग्रेस आगे बढ़ पा रही है और ना ही उन नेताओं को कोई फायदा हो रहा है। ऐसे में अब कांग्रेस के नेताओं को गिले-शिकवे दूर कर एक होने की आवश्यकता है। सभी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे और किस तरह से भारतीय जनता पार्टी को हराना है, इसे लेकर एक जाजम पर बैठना होगा। उन्होंने माना कि कांग्रेस की मजबूरी होगी कि यह सभी एक साथ मिलकर चुनाव लड़े। जिससे कि कांग्रेस फिर से सत्ता में बनी रहे। राठौड़ ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश की जनता के लिए बेहतर योजनाएं लाई गई हैं। जिनका फायदा उन्हें मिल रहा है। साथ ही प्रदेश का बजट भी शानदार रहा है। जिसका इंप्लीमेंट धरातल पर होता नजर आ रहा है। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एक साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे और इस बार भारतीय जनता पार्टी का भरम भी तोड़ दिया जाएगा।