टक्कर के बाद 10 फीट रिवर्स में गई बस: ट्रेलर से आमने-सामने की हुई भिड़ंत, पेड़ से जाकर टकराई; बस चालक की मौत

उदयपुर में बस और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में तुला गांव की है। जहां खेतपाल बावजी मंदिर के पास सुबह 7.30 बजे हादसा हुआ। हादसे में बस में बैठी 10 सवारियों को भी चोटें आई हैं। आमने-सामने भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बस 10 फ़ीट पीछे रिवर्स में चली गई। एक पेड़ के टकराने के बाद रुक पाई।
हादसे में बस चालक केलवाड़ा निवासी देवीलाल पिता हेमराज मेघवाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टायर चढ़ने से चालक के पैर बुरी तरह से कुचल गए। पुलिस ने शव को गोगुंदा मोर्चरी में रखवा कर अन्य घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।
बस चालक देवीलाल की मौके पर मौत हो गई।
हैड कॉन्स्टेबल डीओ मंगल सिंह ने बताया सुबह तुला की तरफ से जा रहे ट्रेलर ने लापरवाही पूर्वक तेज गति में चलाकर सामने केलवाड़ा से आ रही बस को चालक साइड टक्कर मार दी। हादसे में चालक देवीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। भिड़ंत होने से करीब 10 फ़ीट तक बस पीछे रिवर्स में चली गई। एक पेड़ के टकराने के बाद रुकी। मौके से ट्रेलर चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।