नाले में मिली युवक की लाश:स्कूटी से हुई शिनाख्त, मुंह से निकल रहे झाग, परिजन का आरोप- जहर देकर मारा

नाले में मिली युवक की लाश:स्कूटी से हुई शिनाख्त, मुंह से निकल रहे झाग, परिजन का आरोप- जहर देकर मारा

अजमेर के लोहागल रोड स्थित ग्लोबल कॉलेज के नजदीक नाले में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया। लाश के आसपास युवक की स्कूटी मिलने से उसकी पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को मोर्चरी में रखवाया। परिजनों ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

क्रिश्चियन गंज थाने के ASI कानाराम ने बताया कि थाने पर लोहागल क्षेत्र में नाले में लाश मिलने की सूचना फोन के जरिए दी गई। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और लाश के आसपास तलाश कि तो एक स्कूटी बरामद हुई। स्कूटी से शव की पहचान शांतिपुरा वैशाली नगर निवासी दिनेश शर्मा ( 32 ) पुत्र देवीलाल शर्मा से हुई। मामले की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। रविवार को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। ASI कानाराम ने बताया कि मृतक दिनेश शर्मा के मुंह से झाग निकल रही थी। मामले में जांच की जा रही है।

क्रिश्चियन गंज थाने में हत्या की शिकायत देते मृतक दिनेश का छोटा भाई राकेश और परिजन

परिजनों ने हत्या की दी शिकायत

ASI कानाराम ने बताया कि मृतक दिनेश शर्मा के छोटे भाई राकेश शर्मा ने मामले में थाने पर शिकायत देकर बताया कि उसके भाई दिनेश शर्मा को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुछ खिलाकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दिनेश AC रिपेयरिंग का करता था काम

मृतक दिनेश शर्मा के परिजनों ने बताया कि दिनेश शादीशुदा था, और उसका 6 साल का बेटा भी है। परिजनों के अनुसार दिनेश AC रिपेयरिंग करने का काम करता है, और उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। हालांकि मामले में परिजनों ने जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।